scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतगुणवत्ता मानकों को बढ़ावा देने से संबंधित गतिविधियों में तेजी लाएगा बीआईएस

गुणवत्ता मानकों को बढ़ावा देने से संबंधित गतिविधियों में तेजी लाएगा बीआईएस

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) उपभोक्ता और गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से विभिन्न गुणवत्ता मानकों को बढ़ावा देने के लिए अपनी गतिविधियों में तेजी लाएगा।

एक आधिकरिक बयान में कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव ‘प्रतिष्ठित सप्ताह’ समारोह के हिस्से के रूप में, बीआईएस मुख्यालय में उपभोक्ता संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों की भागीदारी पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।

वेबिनार का उद्घाटन करते हुए बीआईएस के महानिदेशक श्री प्रमोद कुमार तिवारी ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में उपभोक्ता आंदोलन के उद्भव और गुणवत्ता परितंत्र में सुधार में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने मानकों के विकास में उपभोक्ता संगठन और गैर-सरकारी संगठनों की भूमिका का भी वर्णन करते बताया कि किस प्रकार ये संगठन सरकार, नियामकों और आम उपभोक्ताओं के बीच एक सेतु का काम करते हैं।

बयान में अनुसार तिवारी ने बीआईएस की मानक संवर्धन कार्यकलापों में तेजी लाने की आवश्यकता के बारे में भी जोर दिया।

इसके अलावा वेबिनार के दौरान प्रतिभागियों को मानक संवर्धन गतिविधियों के कार्य में उपभोक्ता संगठनों और गैर सरकारी संगठनों को शामिल करने के लिए बीआईएस के हालिया दिशानिर्देशों के बारे में भी जानकारी दी गई।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments