scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशजामिया आरसीए के 52 छात्र सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सफल हुए

जामिया आरसीए के 52 छात्र सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सफल हुए

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में पढ़ने वाले 52 छात्रों ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है। विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी।

इसने कहा कि ये छात्र अब साक्षात्कार में शामिल होंगे, जोकि अप्रैल में होगा।

विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, ” जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आरसीए में पढ़ाई कर रहे 52 छात्रों ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2021 में कामयाबी हासिल की है।”

आरसीए के प्रभारी प्रोफेसर आबिद हलीम ने इस साल की सिविल सेवा परीक्षा में छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों जैसी श्रेणियों से संबंधित छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए आरसीए को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से वित्तीय सहायता मिलती है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments