गोरखपुर, 18 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां शहीद अशफाकउल्ला खान चिड़ियाघर का निरीक्षण किया और असम से आए गैंडे के नए जोड़े को केले खिलाए।
आदित्यनाथ ने चिड़ियाघर में शेर, भालू , बाघ और हिरण सहित अन्य जानवरों के बाड़ों का निरीक्षण किया और चिड़ियाघर परिसर में एक पीपल का पौधा भी लगाया।
गोल्फ कार्ट से घूमते हुए आदित्यनाथ तेंदुए ‘नारद’ और बाघ ‘अमर’ के बाड़े पर भी रुके। जब वह शेर ‘पटौदी’ के बाड़े के पास पहुंचे तो वह दहाड़ने लगा।
योगी के साथ चिड़ियाघर के निदेशक एच राजा मोहन, पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह, डीएफओ विकास यादव ने उन्हें चिड़ियाघर और जानवरों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विजय किरण आनंद, मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर भीमसेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आदित्यनाथ ने पिछले साल 27 मार्च को शहीद अशफाकउल्ला खान चिड़ियाघर का उद्घाटन किया था।
भाषा सं जफर
नोमान पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.