scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलवंदना की नजरें एशियाई खेलों में स्वर्ण पर

वंदना की नजरें एशियाई खेलों में स्वर्ण पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 मार्च ( भाषा )भारतीय महिला हॉकी टीम की स्टार स्ट्राइकर वंदना कटारिया की नजरें इस साल चीन के हांगजोउ में होने वाले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर 2024 पेरिस ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई करने पर लगी है ।

वंदना तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम की सदस्य थी । उनका लक्ष्य एक से 17 जुलाई तक नीदरलैंड और स्पेन में होने वाले विश्व कप में भी शीर्ष दो में रहना है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने इस साल अपने लिये यही लक्ष्य बनाया है कि एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं विश्व कप को लेकर भी काफी रोमांचित हूं । हमारा लक्ष्य फाइनल में पहुंचना है । मैं अपनी तकनीक पर काफी मेहनत करूंगी क्योंकि इसी रूप में टीम की मदद कर सकती हूं ।’’

पिछले साल अप्रैल में पिता के निधन के बाद वंदना को साथी खिलाड़ियों और कोच यानेके शॉपमैन से काफी मदद मिली ।

उन्होंने इस बारे में कहा ,‘‘पिछले साल पिता के निधन के बाद मुझे साथी खिलाड़ियों, राष्ट्रीय टीम के स्टाफ और मुख्य कोच से काफी मदद मिली जिसकी वजह से मैं अपने पैरों पर फिर खड़ी हो सकी ।’’

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments