(ललित के झा)
वाशिंगटन, 18 मार्च (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेस सदस्य रो खन्ना को बृहस्पतिवार को उभरती जैव प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग में मनोनीत किया गया।
उभरती जैव प्रौद्योगिकी पर 12 सदस्यीय राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग को राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम 2022 के तहत स्थापित किया गया है।
इसे अमेरिका के राष्ट्रपति और सशस्त्र सेवा समितियों को एक वर्ष के भीतर एक अंतरिम रिपोर्ट प्रदान करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही इसे कांग्रेस एवं संघीय सरकार द्वारा कार्रवाई के लिए सिफारिशों सहित राष्ट्रपति और समितियों को दो साल के भीतर एक अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने का काम सौंपा गया है।
एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि कांग्रेस सदस्य एडम स्मिथ द्वारा खन्ना को समिति में चुना गया है।
खन्ना कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसन डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो सिलिकॉन वैली के केंद्र में स्थित है और यह उनका तीसरा कार्यकाल है।
भाषा अमित देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.