कोलकाता,17 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार कोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 साल उम्र के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत 21 मार्च से करेगी जबकि पूरे देश में इस आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाने की शुरुआत बुधवार को ही हो चुकी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में इस आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण में देरी हुई है क्योंकि ‘‘प्रशासन को केंद्र से मानक परिचालन प्रक्रिया देर से मिली।’’
राज्य सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना में कहा गया कि इस आयुवर्ग के लाभार्थियों को केवल कोर्बोवैक्स का टीका लगेगा और वे इसके लिए ऑनलाइन समय आरक्षित कर सकते हैं। हालांकि, केंद्र पर हाथोंहाथ पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है।
भाषा
धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.