scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशदिल्ली में 12 से 14 वर्ष आयु-वर्ग के 3900 बच्चों को कोविड-रोधी टीके की खुराकें दी गयी

दिल्ली में 12 से 14 वर्ष आयु-वर्ग के 3900 बच्चों को कोविड-रोधी टीके की खुराकें दी गयी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को 12 से 14 वर्ष आयु-वर्ग के 3900 से अधिक बच्चों को कोविड-रोधी टीके की खुराकें दी गयीं।

इस आयु-वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण बुधवार को शुरू हुआ था।

राजधानी में टीकाकरण के दूसरे दिन कुल 3,907 बच्चों को टीके की खुराकें दी गयीं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 612 बच्चों को टीके दिये गये, जो सभी जिलों में सर्वाधिक आंकड़ा है। इस जिले में टीकाकरण के पहले दिन भी सर्वाधिक बच्चों ने टीके लगवाये थे।

मध्य दिल्ली में सबसे कम 120 बच्चों ने टीके लगवाये। दक्षिण-पूर्व जिले में 173 बच्चों को टीके लगाये गये। इस जिले में पहले दिन कल एक भी बच्चे का टीकाकरण नहीं हुआ था।

राजधानी में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में छह से सात लाख बच्चे टीकाकरण के पात्र हैं।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 148 नये मामले सामने आये, जबकि एक संक्रमित की जान चली गयी। कोविड के नमूनों के संक्रमित पाये जाने की दर 0.47 प्रतिशत रही।

भाषा सुरेश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments