scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशटीआरएस के भ्रष्टाचार के खिलाफ 'बुलडोजर' का उपयोग करेंगे: तेलंगाना भाजपा नेता

टीआरएस के भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘बुलडोजर’ का उपयोग करेंगे: तेलंगाना भाजपा नेता

Text Size:

हैदराबाद, 17 मार्च (भाषा) तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक टी राजा सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि टीआरएस सरकार में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ ‘बुलडोजर’ का उपयोग किया जाएगा।

सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी टिप्पणी की थी और इसके लिए उन्हें निर्वाचन आयोग से नोटिस मिला था।

उन्होंने कहा, ‘‘बंदी संजय जी (प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद) दिल्ली गए हैं। तेलंगाना को एक मजबूत बुलडोजर मिलेगा। हम चोरों को बुलडोजर से कुचल देंगे। हम इसका इस्तेमाल उनके भ्रष्टाचार व घोटालों पर काबू के लिए करेंगे।’

सिंह विधानसभा के बजट सत्र से पार्टी के तीन विधायकों के निलंबन के खिलाफ भाजपा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। निलंबित विधायकों में सिंह भी शामिल हैं।

विधायकों ने राज्य उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार मंगलवार को सत्र शुरू होने से पहले अध्यक्ष से मुलाकात की थी। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन उन्हें शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।

यह आंदोलन तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार के कथित अलोकतांत्रिक रवैये और राज्य में ‘लोकतंत्र की रक्षा’ के खिलाफ था।

सिंह ने विश्वास जताया कि अगले साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आएगी।

भाषा अविनाश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments