scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशद्रमुक ने 28-29 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को समर्थन दिया

द्रमुक ने 28-29 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को समर्थन दिया

Text Size:

चेन्नई, 17 मार्च (भाषा) तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा इस महीने के अंत में बुलाई गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल को समर्थन देने की घोषणा बृहस्पतिवार को की।

द्रमुक के महासचिव और राज्य के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने कहा कि पार्टी समर्थित लेबर प्रोगेसिव फेडरेशन (एलपीएफ) सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने द्रमुक प्रमुख और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात कर 28 और 29 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन करने का अनुरोध किया था।

यहां पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक दुरईमुरुगन ने कहा, ‘‘ केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा उठाए गए कदम और उसकी नीति न केवल राज्य के अधिकारों में बाधा उत्पन्न करते हैं बल्कि श्रमिकों के कल्याण को भी प्रभावित करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि द्रमुक इस हड़ताल का पूरा समर्थन करेगी। द्रमुक नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य से इस प्रदर्शन में शामिल होने और हड़ताल को सफल बनाने को कहा।

भाषा धीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments