scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतब्रुकफील्ड ने जिंदल पॉली फिल्म्स की पैकेजिंग फिल्म इकाई में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया

ब्रुकफील्ड ने जिंदल पॉली फिल्म्स की पैकेजिंग फिल्म इकाई में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया

Text Size:

मुंबई, 17 मार्च (भाषा) जिंदल पॉली फिल्म्स ने ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के साथ अपने पैकेजिंग फिल्म कारोबार में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसे 2,000 करोड़ रुपये के सौदे के हिस्से के रूप में एक अलग इकाई के रूप में विभाजित किया जाएगा।

ब्रुकफील्ड और जिंदल पॉली फिल्म्स ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग बयानों में कहा कि प्रस्तावित निवेश के तहत अलग होने वाली इकाई का मूल्य 8,000 करोड़ रुपये का आंका गया है। इसे अलग करने की प्रक्रिया, ब्रुकफील्ड के विशेष निवेश कार्यक्रम के माध्यम से और इसके संस्थागत भागीदारों के साथ किया जाएगा।

इस लेन-देन के चलते जिंदल पॉली फिल्म्स पैकेजिंग फिल्म कारोबार को पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी के रूप में अलग करेगी। इसका उसके कुल राजस्व में 85 प्रतिशत हिस्सा है। इसमें ब्रुकफील्ड की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

बयान में कहा गया है कि जिंदल पॉली फिल्म्स अपनी ‘नान वूवेन’ कारोबार इकाई और अन्य कॉरपोरेट संपत्तियों की मालिक रहेगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments