scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशबीएआरसी ने 18 महीने बाद समाचार चैनलों की रेटिंग जारी करना फिर शुरू किया

बीएआरसी ने 18 महीने बाद समाचार चैनलों की रेटिंग जारी करना फिर शुरू किया

Text Size:

मुंबई, 17 मार्च (भाषा) सरकार द्वारा टेलीविजन निगरानी एजेंसी बीएआरसी को समाचार चैनलों की रेटिंग का प्रकाशन फिर से शुरू करने के लिए कहने के दो महीने से अधिक समय बाद एजेंसी ने बृहस्पतिवार को 2022 के 10वें सप्ताह के लिए आंकड़े जारी किए। एक कथित घोटाले के बाद 18 महीने पहले एजेंसी ने इस काम को निलंबित कर दिया था।

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) को रिपब्लिक टीवी जैसे कुछ प्रभावशाली प्रसारकों द्वारा चैनल रेटिंग (टीआरपी) में धांधली के आरोपों के बाद अक्टूबर 2020 में रेटिंग को निलंबित करने के लिए मजबूर किया गया था।

टीआरपी में हेरफेर तब सामने आया जब मुंबई पुलिस ने “संदिग्ध प्रवृत्तियों” के बारे में बीएआरसी और एक उपभोक्ता अंतर्दृष्टि कंपनी और एजेंसी के विक्रेताओं में से एक ‘हंसा’ से प्राप्त शिकायतों के आधार पर एक गिरोह का भंडाफोड़ किया।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 13 जनवरी 2022 को बीएआरसी को तत्काल प्रभाव से समाचार चैनलों की दर्शक रेटिंग जारी करने के लिए कहा।

मंत्रालय ने एजेंसी को पिछले तीन महीनों के लिए मासिक प्रारूप में आंकड़े जारी करने के लिए कहा।

एजेंसी ने तब कहा कि माप और रिपोर्टिंग आंकड़ों के मौजूदा मानकों की समीक्षा करने और उन्हें बढ़ाने में 8-12 सप्ताह लगेंगे।

मंत्रालय के आदेश के बाद से, बीएआरसी अपनी प्रक्रियाओं, नियमों और निरीक्षण तंत्र की समीक्षा कर रहा था और व्यवस्था की संरचना में बदलाव की पहल कर रहा था।

उद्योग-व्यापी परामर्श प्रक्रिया के बाद, बीएआरसी टीम ने समाचार और विशेष रुचि शैलियों के लिए संवर्धित आंकड़े व रिपोर्टिंग मानकों को विकसित किया। बीएआरसी ने पहला साप्ताहिक आंकड़ा जारी करते हुए एक बयान में कहा कि संशोधित स्वीकृत मानकों के अनुसार, इन शैलियों के दर्शकों का अनुमान हर हफ्ते केवल चार सप्ताह के रोलिंग औसत के आधार पर जारी किया जाएगा।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments