scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतहोटल एवं रेस्तरां उद्योग की सरकार से जीएसटी दरों में कटौती की मांग

होटल एवं रेस्तरां उद्योग की सरकार से जीएसटी दरों में कटौती की मांग

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) होटल एवं रेस्तरां संगठन ‘द फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (एफएचआरएआई) ने सरकार से उद्योग के पुनरुद्धार के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती की मांग की है।

एफएचआरएआई ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों के प्रभाव से उबरने के लिए उद्योग लंबे समय से संघर्ष कर रहा है।

एफएचआरएआई ने इस बारे में सप्ताह की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र भी लिखा है।

निकाय ने पत्र में ‘कर’ के मौजूदा ढांचे की जीएसटी परिषद द्वारा गठित मंत्री समूह (जीओएम) में विचार-विमर्श की मांग की है।

निकाय ने कहा, ‘‘महामारी के कारण आतिथ्य उद्योग के सामने आ रही अभूतपूर्व चुनौतियों के चलते हम सरकार से तुरंत नीतिगत उपाय का अनुरोध करते हैं।’’

एफएचआरएआई ने पत्र में 9,500 रुपये के होटल कमरे पर 18 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू करने की मांग की है। अभी 7,500 रुपये के कमरे पर 18 प्रतिशत की दर लगती है।

इसके अलावा निकाय ने कहा है कि प्रतिदिन 2,000 रुपये किराये वाले कमरे पर जीएसटी की शून्य दर लागू होनी चाहिए। अभी 1,000 रुपये के कमरे पर जीएसटी नहीं लगता है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments