scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशदेश में 2.6 लाख से ज्यादा बच्चों को कोविड-19 रोधी ‘कॉर्बेवैक्स’ टीके की पहली खुराक दी गई

देश में 2.6 लाख से ज्यादा बच्चों को कोविड-19 रोधी ‘कॉर्बेवैक्स’ टीके की पहली खुराक दी गई

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) देश में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के पहले दिन बुधवार को 2.6 लाख से ज्यादा बच्चों को कोविड-19 रोधी ‘कॉर्बेवैक्स’ टीके की पहली खुराक दी गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इस आयु वर्ग के बच्चों के कोविड रोधी टीकाकरण की शुरुआत बुधवार को हुई और देश ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया। इसके तहत बच्चों को बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित टीके कॉर्बेवैक्स की दो खुराक 28 दिन के अंतर पर दी जानी है।

मंत्रालय के अनुसार, अब तक स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके की 2,15,44,283 खुराक दी जा चुकी है। देश में अब तक टीके की कुल 1,80,69,92,584 खुराक दी जा चुकी है।

भाषा यश अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments