scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशअरुणाचल प्रदेश विधानसभा ने बजट पारित किया

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा ने बजट पारित किया

Text Size:

ईटानगर, 16 मार्च (भाषा) अरूणाचल प्रदेश विधानसभा ने बुधवार को 2022-23 वित्त वर्ष के लिए बजट पारित किया।

उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने सोमवार को बिना कोई नया कर लगाये 644.81 करोड़ रूपये का बजट पेश किया था।

चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान देने की कोशिश की है। मीन ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र राज्य के लिए मुनाफे वाला हो सकता है और साहसिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन उपलब्ध कराने से राज्य में घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों का अधिक आगमन हुआ।

बाद में, विधानसभा में बजट ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष पासांग दोरजी सोना ने सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी।

इसी बीच, मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि अनुच्छेद 371 (एच) में संशोधन की मांग को लेकर वह शीघ्र ही एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं।

भाषा राजकुमार अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments