scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशगुजरात : राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने झूला मीनार के पास बुलेट ट्रेन निर्माण कार्य के लिए एनओसी दी

गुजरात : राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने झूला मीनार के पास बुलेट ट्रेन निर्माण कार्य के लिए एनओसी दी

Text Size:

अहमदाबाद, 16 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) ने बुधवार को कहा कि उसने यहां संरक्षित स्मारकों के आस-पास वाली तीन परियोजनाओं को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया है, जिसमें प्रसिद्ध झूलता मीनार के पास बुलेट ट्रेन स्टेशन का निर्माण भी शामिल है।

दरअसल, राष्ट्रीय स्मारकों के पास निर्माण कार्य या अन्य परियोजनाओं के लिए एनएमए की अनुमति की आवश्यकता होती है। एनएमए एक शीर्ष निकाय है जिसने लंबे समय से लंबित आवेदनों को मंजूरी देने के लिए एक अभियान शुरू किया है। एनएमए के अध्यक्ष तरुण विजय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

अहमदाबाद को मुंबई से जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।

तरुण विजय के बयान के मुताबिक एनएमए ने हाई स्पीड रेलवे के लिए एनओसी दी है क्योंकि झूलता मीनार पर इसके प्रभाव के बारे में कुछ गंभीर संदेह थे। सभी ध्वनि प्रभाव और कंपन विश्लेषण से संतुष्ट होने के बाद, एनएमए के अध्यक्ष विजय ने अंततः इस परियोजना को मंजूरी दे दी।

उन्होंने अहमदाबाद का दौरा किया और बुलेट ट्रेन परियोजना को मंजूरी देने के लिए मौके पर ही निर्णय लिया।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments