scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतइफको के चेयरमैन संघानी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की; नैनो यूरिया के लाभ बताये

इफको के चेयरमैन संघानी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की; नैनो यूरिया के लाभ बताये

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) प्रमुख उर्वरक कंपनी इफको के चेयरमैन दिलीप संघानी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान संघानी ने प्रधानमंत्री को सहकारी संस्था और इसके उत्पाद नैनो यूरिया के प्रदर्शन के बारे में बताया।

एक बयान में कहा गया है कि इफको के विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार भी बैठक में मौजूद थे। उन्होंने भारतीय किसानों के लिए इफको नैनो यूरिया लिक्विड के लिए चल रही नैनो-प्रौद्योगिकी आधारित पहल के बारे में जानकारी दी।

इफको ने कहा कि उसे अपने क्रांतिकारी नवाचार नैनो यूरिया लिक्विड के लिए जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है।

बैठक के दौरान नैनो यूरिया के बहुआयामी लाभों पर प्रकाश डाला गया।

बयान में कहा गया है कि इन लाभों में इसका लागत प्रभावी होना, परिवहन में आसान होना, बेहतर दक्षता, शून्य अपव्यय और पर्यावरण के अनुकूल होना शामिल है।

सहकारी समिति ने कहा, ‘‘इफको टीम ने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि पारंपरिक यूरिया के उपयोग से दूर जाने की उनकी दृष्टि और कई मौकों पर नैनो यूरिया के लिए उनके मुखर समर्थन ने इसके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’

संघानी ने बताया कि इफको घरेलू और विदेशी दोनों मांगों को पूरा करने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत पांच और संयंत्र स्थापित कर रही है।

इफको ने कहा, ‘‘नैनो यूरिया निश्चित रूप से किसानों की आय बढ़ाने और प्रधानमंत्री के आत्मानिर्भर कृषि और आत्मानिर्भर भारत के दृष्टिकोण दोनों को साकार करने में मदद करेगा।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments