scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश को शिकायतकर्ता के बेटे ने दी धमकी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश को शिकायतकर्ता के बेटे ने दी धमकी

Text Size:

(संपूर्ण खबर में सुधार के साथ)

मुजफ्फरनगर (उप्र), 16 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश को एक शिकायतकर्ता के बेटे ने कथित तौर पर धमकी दी है। धमकी देने वाला चाहता था कि अदालत अपहरण और हत्या के एक मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अदालत के न्यायाधीश संदीप गुप्ता ने इस मामले में मंगलवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

न्यायाधीश गुप्ता की पत्नी नीरू अग्रवाल द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार अमित जैन उनके सरकारी आवास में घुसा और परिवार को धमकी दी कि अगर फैसला उसके पिता के पक्ष में नहीं आया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

पुलिस के मुताबिक जैन के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 452 (जबरन घुसना), 387 (किसी की जान खतरे में डालना), 353 (हमला) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। न्यायाधीश के परिवार ने इस सिलसिले में पुलिस से सुरक्षा मांगी है।

भाषा रवि कांत आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments