अमेठी (उप्र), 16 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में अमेठी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए संर्घष में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मामले में अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह और सिपाही स्वतंत्र उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश सिंह ने बताया, ‘‘गांव राजापुर मजरे गुंगुवाछ निवासी पूर्व प्रधान संकठा प्रसाद के घर के बगल में खाली सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर अमरेश यादव और राम दुलार यादव के बीच विवाद था। इसके चलते दोनों पक्षों के बीच मंगलवार देर शाम लाठी-डंडों से मारपीट हुई।’’
एसपी ने बताया कि घटना में घायल एक ही परिवार के चार व्यक्तियों संकठा यादव (61), हनुमान यादव (40), अमरेश यादव (32) और पार्वती यादव (59) की मौत हो गई, जबकि घायल चार अन्य लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर लखनऊ मे चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, पूर्व प्रधान सहित परिवार के चार लोगों की जमीन विवाद में हुई हत्या के मामले मे मौजूदा प्रधान आशा तिवारी सहित सात नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सिंह ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य को भी पकड़ने के लिए पुलिस टीम बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि मामले में उदासीनता बरतने के आरोप में अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह और सिपाही स्वतंत्र उपाध्याय को निलंवित कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, अमेठी कोतवाली में मृतक संकठा प्रसाद यादव के पुत्र अमरजीत यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मुकदमे में ग्राम प्रधान आशा तिवारी, नितिन तिवारी, राम दुलारे यादव, अखिलेश यादव, मुकेश यादव, छोटू और रमाशंकर तिवारी नामजद हैं।
मौके पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अयोध्या केपी सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। दोनों पक्ष रिश्तेदार हैं। उनमें जमीन को लेकर विवाद था।’’
उन्होंने बताया कि विवाद में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि आरोपियों में से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
सिंह ने कहा कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक (लखनऊ जोन) बृज भूषण शर्मा ने बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या केपी सिंह, जिला अधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और कोतवाली अमेठी में अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बीच, अस्पताल में मौजूद पीड़ित पक्ष की गायत्री ने संवाददाताओं से कहा, “उनके घर के सामने एक बंजर जमीन है। विरोधी गुट वहां मकान बना रहा था और उनके घर तक की जमीन पर कब्जा कर रहा था।”
गायत्री ने कहा, “आपत्ति जताने पर उसने लाठियों से हमला कर दिया। हमला करने वालों में वर्तमान प्रधान आशा तिवारी के बेटे नितिन तिवारी समेत कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे।”
गायत्री के मुताबिक, मामला अतीत में पुलिस के पास गया था, जिसके बाद आरोपियों ने काम रोक दिया था। उन्होंने दावा किया कि हमले में लगभग 20 से 25 लोग शामिल थे और आरोप लगाया कि बाहर से भी गुंडों को बुलाया गया था।
भाषा
सं जफर पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.