scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेश12 से 14 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण के लिए विद्यालयों को लक्षित कर रहा गोवा

12 से 14 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण के लिए विद्यालयों को लक्षित कर रहा गोवा

Text Size:

पणजी, 16 मार्च (भाषा) गोवा में 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण बुधवार से शुरू हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग विद्यालयों में बच्चों के सामूहिक टीकाकरण पर जोर दे रहा है।

गोवा के टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेंद्र बोरकर ने बताया कि राज्य में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में लगभग 50 हजार बच्चे टीकाकरण के लिए पात्र हैं।

उन्होंने ‘पीटाआई-भाषा’ से कहा, “हम सामूहिक टीकाकरण के लिए विद्यालयों को लक्षित कर रहे हैं। सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।”

गोवा सरकार के अधीन प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित लगभग 40 स्वास्थ्य प्रतिष्ठान हैं।

बोरकर के मुताबिक, 12 से 14 साल के बच्चों को कोर्बेवैक्स टीके की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर लगाई जाएंगी।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गोवा में अब तक कोविड-19 टीके की कुल 26,37,399 खुराक दी जा चुकी हैं और राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु की सौ फीसदी पात्र आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments