scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशहिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष ने एक दूसरे पर निशाना साधा

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष ने एक दूसरे पर निशाना साधा

Text Size:

शिमला, 15 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में एक-दूसरे पर निशाना साधा और दोनों ने दावा किया कि उनकी पार्टियां राज्य में अगली सरकार बनाएंगी।

राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं।

बजट सत्र के आखिरी दिन अपने समापन भाषण में ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच में से चार राज्यों में फिर से अपनी सरकार बनाई, जहां हाल ही में चुनाव हुए थे।

उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल कांग्रेस चुनाव परिणामों से निराश है और भाजपा हिमाचल प्रदेश में भी फिर से सरकार बनायेगी।

अग्निहोत्री ने कहा कि चार राज्यों के चुनाव परिणामों के बाद मुख्यमंत्री उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने विधानसभा में कहा, ‘‘आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी खेमे में बैठने के लिए खुद को नैतिक और मानसिक रूप से तैयार करें।’’

अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के नेता के लिए सुविधाएं बढ़ाने के मानदंडों में संशोधन करें क्योंकि चुनाव के तुरंत बाद उन्हें (ठाकुर) यह पद मिल जाएगा।

भाषा देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments