scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतअमेजन ने उच्चतम न्यायालय में कहा, फ्यूचर समूह के साथ बातचीत रही विफल

अमेजन ने उच्चतम न्यायालय में कहा, फ्यूचर समूह के साथ बातचीत रही विफल

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि फ्यूचर रिटेल के रिलायंस रिटेल के साथ विलय को लेकर जारी विवाद के समाधान के लिए फ्यूचर समूह के साथ उसकी बातचीत विफल रही है।

मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण की अगुआई वाली पीठ को अमेजन ने बताया कि बातचीच के जरिये निपटान के लिए 10 दिन में सहमति बनाने की कोशिश कामयाब नहीं हो पाई है। गत तीन मार्च को पीठ ने अमेजन को बातचीत के लिए 10 दिन का वक्त दिया था।

अमेजन की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम ने अदालत को बताया कि बातचीत नाकाम रही है और फिलहाल कुछ भी नहीं हो रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने न्यायालय से फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के स्टोर का नियंत्रण रिलायंस को सौंपे जाने के मसले पर न्यायालय से हस्तक्षेप की भी मांग की। इस पर न्यायालय ने अमेजन को एक अर्जी लगाने की छूट देते हुए कहा कि वह बुधवार को इसकी सुनवाई करेगा।

अमेजन ने तीन मार्च को आरोप लगाया था कि एफआरएल के करीब 600 स्टोर का नियंत्रण रिलायंस ले चुकी है। इस पर फ्यूचर समूह के वकील हरीश साल्वे ने कहा कि एक भी स्टोर को रिलायंस के सुपुर्द नहीं किया गया है।

रिलायंस रिटेल के साथ एफआरएल के विलय संबंधी 24,500 करोड़ रुपये के सौदे का अमेजन यह कहते हुए विरोध करती रही है कि यह फ्यूचर समूह के साथ हुए निवेश समझौते का उल्लंघन करता है।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments