scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकमजोर वैश्चिक रुख से सोना 668 रुपये टूटा, चांदी 1,390 रुपये कमजोर

कमजोर वैश्चिक रुख से सोना 668 रुपये टूटा, चांदी 1,390 रुपये कमजोर

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 668 रुपये की गिरावट के साथ 51,727 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 1,390 रुपये की गिरावट के साथ 67,997 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 69,387 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 25.58 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस रह गया। इससे यहां भी सोना कमजोर रहा।’’

अमेरिकी एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) बैठक से पहले अमेरिकी बांड आय में वृद्धि के बाद सोने में बिकवाली देखी गई।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments