scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशत्रिपुरा में पूर्व उग्रवादी लूट के आरोप में गिरफ्तार

त्रिपुरा में पूर्व उग्रवादी लूट के आरोप में गिरफ्तार

Text Size:

अगरतला, 15 मार्च (भाषा) त्रिपुरा में लूट के एक मामले में एक पूर्व उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक,नेशलन लिब्रेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के कुख्यात लड़ाके रह चुके परिमल देबबर्मा को सोमवार रात पश्चिमी त्रिपुरा के कमालघाट से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया की देबबर्मा को छह मार्च को बिश्रामगंज मार्केट में ‘माइक्रो-एटीएम’ चलाने वाले निर्मल देबनाथ से 16 लाख रुपये की लूट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।

महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) अरिंदम नाथ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “जांच के दौरान यह पता चला कि लूट में देबबर्मा और आत्मसमर्पण करने वाले कुछ अन्य उग्रवादी शामिल थे। पुलिस रिमांड के लिए उन्हें जल्द अदालत में पेश किया जाएगा।”

सुरक्षाबलों द्वारा पहले भी गिरफ्तार किए जा चुके देबबर्मा पर उग्रवाद से जुड़े दस मामलों में मुकदमा चल रहा है और उसे इस साल आठ जनवरी को जमानत पर रिहा किया गया था।

भाषा

पारुल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments