scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशबीटेक में लेटरल एंट्री के लिए बैचलर ऑफ वोकेशन को इंजीनियरिंग डिप्लोमा, बीएससी के समकक्ष माना जाएगा: एआईसीटी

बीटेक में लेटरल एंट्री के लिए बैचलर ऑफ वोकेशन को इंजीनियरिंग डिप्लोमा, बीएससी के समकक्ष माना जाएगा: एआईसीटी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने स्पष्ट किया है कि बैचलर ऑफ वोकेशन पाठ्यक्रम को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में ‘लेटरल एंट्री’ के लिए बीएससी डिग्री के समकक्ष माना जाएगा।

एआईसीटीई ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, ‘‘इसलिए यह स्पष्ट किया जाता है कि बैचलर ऑफ वोकेशन पाठ्यक्रम को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और बी.टेक या बीई प्रोग्राम में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश के उद्देश्य से बीएससी डिग्री के बराबर माना गया है।’’

एआईसीटीई ने आगे कहा कि बीटेक और बीई प्रोग्राम में लेटरल एंट्री से द्वितीय वर्ष में दाखिले के लिए उम्मीदवार को इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की किसी भी शाखा में कम से कम तीन साल की डिप्लोमा परीक्षा पास करनी होगी।

एआईसीटीई ने कहा कि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री और गणित विषय के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा भी पात्रता मानदंड में है।

भाषा आशीष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments