scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअंडमान पहुंची यूक्रेन में फंसी मेडिकल की छात्रा

अंडमान पहुंची यूक्रेन में फंसी मेडिकल की छात्रा

Text Size:

पोर्ट ब्लेयर, 15 मार्च (भाषा) अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह की मेडिकल की एक छात्रा युद्धग्रस्त यूक्रेन से स्वदेश लौट आई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि श्वेता दाम पोर्ट ब्लेयर की निवासी हैं, जो सूमी स्टेट यूनिवर्सिटी परिसर में 14 दिन तक थीं। श्वेता और अन्य भारतीय छात्रों को बसों से पोल्तवा लाया गया था और वहां से उन्हें एक ट्रेन में पोलैंड ले जाया गया। इस ट्रेन की व्यवस्था भारतीस दूतावास ने की थी।

श्वेता ने केन्द्र शासित प्रदेश लौटने के बाद सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम आक्रमण शुरू होने के बाद से 14 दिन तक यूक्रेन में फंसे हुए थे। सूमी से पोलैंड पहुंचने के बाद हमें खाने का सामान और आश्रय दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं, हमें स्वदेश सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त करती हूं।’’

ये छात्र शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे थे।

श्वेता, यूक्रेन से केन्द्र शासित प्रदेश पहुंचे दो छात्रों में से हैं। अन्य छात्र भी भारत पहुंचे हैं और अभी चेन्नई में हैं।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments