scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतपेटीएम बैंक को आरबीआई के पत्र में डेटा एक्सेस का जिक्र नहीं, विजय शेखर ने कहा

पेटीएम बैंक को आरबीआई के पत्र में डेटा एक्सेस का जिक्र नहीं, विजय शेखर ने कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लिखे अपने पत्र में डेटा एक्सेस के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया है, लेकिन तीसरे पक्ष से ऑडिट कराने के लिए कहा गया है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही।

डिजिटल वित्तीय सेवा फर्म वन97 कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष और पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) के प्रवर्तक विजय शेखर शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बैंक पूरी तरह से भारतीय स्वामित्व वाली इकाई है और उसने भारतीय तकनीक के आधार पर अपना सिस्टम बनाया है।

आरबीआई ने पिछले हफ्ते पीपीबीएल को निर्देश दिया था कि वह नए खाते खोलना बंद कर दे। बैंक को अपने आईटी सिस्टम का व्यापक ऑडिट करने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है।

शर्मा ने कहा कि आरबीआई ने उन कार्यों की एक स्पष्ट सूची बताई है, जिन्हें पेटीएम बैंक को पूरा करना है और ऑडिट करना है।

उन्होंने कहा कि वह इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं कि अवलोकन पत्र में अनधिकृत डेटा एक्सेस का कोई जिक्र नहीं है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments