scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअसम-मेघालय सीमा समझौते पर 27 मार्च को हस्ताक्षर होगा: कोनराड संगमा

असम-मेघालय सीमा समझौते पर 27 मार्च को हस्ताक्षर होगा: कोनराड संगमा

Text Size:

शिलांग, 14 मार्च (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने सोमवार को कहा कि असम और मेघालय के बीच मतभेद वाले छह सीमा क्षेत्रों के मामले को हल करने के लिए दोनों राज्य 27 मार्च को नयी दिल्ली में एक सीमा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि वास्तविक समझौते पर हस्ताक्षर होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ अंतिम दौर की चर्चा होगी।

संगमा ने विधानसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ‘‘इस समझौते पर हस्ताक्षर और गृह मंत्रालय (एमएचए) के साथ अंतिम चर्चा इस महीने के भीतर ही होगी। मेरे पास जो संभावित तारीख आई है, वह 27 मार्च है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, इसमें शामिल सभी कैबिनेट सहयोगी और अधिकारी इस महत्वपूर्ण मौके के लिए दिल्ली जा रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि 27 मार्च एक ऐतिहासिक दिन होगा, जहां हम अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचेंगे और छह स्थानों को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।’’

असम और मेघालय के मुख्यमंत्रियों द्वारा 29 जनवरी को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए थे और उसे 31 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गृह मंत्रालय द्वारा पड़ताल और विचार के लिए प्रस्तुत किया गया था।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments