scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशजम्मू में एक इमारत में आग लगने से चार लोगों की मौत, 15 घायल

जम्मू में एक इमारत में आग लगने से चार लोगों की मौत, 15 घायल

Text Size:

जम्मू, 14 मार्च (भाषा) जम्मू में सोमवार को एक इमारत में भीषण आग लगने से एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि बचाव अभियान अभी भी जारी है।

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने बताया कि शाम के समय रेजिडेंसी रोड इलाके में स्थित इमारत के भूतल पर कबाड़ की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जल्द ही आग की लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया और अंदर रखे एलपीजी सिलेंडरों में से कुछ में विस्फोट हो गया।

उन्होंने कहा कि घटना में एक बच्चे सहित तीन लोगों की जलकर मौत हो गई और 15 अन्य लोगों को बचाकर अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में एक और शव बरामद किया गया। इमारत के ज्यादातर निवासी असम के श्रमिक थे।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें शाम करीब 6 बजकर 10 मिनट आग लगने की सूचना मिली और तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह भी अग्निशमन एवं बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

इमारत के एक निवासी अनवर हुसैन ने कहा, ”इमारत में एक दर्जन से अधिक परिवार रह रहे हैं। आग बहुत तेजी से फैली, कई निवासी तत्काल भाग नहीं पाए।”

एक और निवासी यासमीना खातून ने कहा कि आग में इमारत के निवासियों का सबकुछ जलकर राख हो गया।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments