scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमखेलपांच युवा मुक्केबाजों को एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण

पांच युवा मुक्केबाजों को एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मार्च ( भाषा ) तमन्ना (50 किलो ) और निवेदिता कारकी (48 किलो ) समेत पांच भारतीय महिला मुक्केबाजों ने जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में युवा वर्ग में स्वर्ण पदक जीते ।

शाहीन (60 किलो ), रवीना (63 किलो ) और मुस्कान (75 किलो ) ने भी अपने अपने वर्ग में पीला तमगा हासिल किया ।

निवेदिता ने उजबेकिस्तान की एस रखमोनोवा को 3 . 2 से हराया । वहीं तमन्ना ने उजबेकिस्तान की रोबियाखोन बखतियोरोवा को हराया ।

शाहीन ने मुखलिसा तोखिरोवा को और रवीना ने उजबेकिस्तान की सितोरा बाहोदिरोवा को मात दी । मुस्कान ने कजाखस्तान की ऐदासारिबारोव को हराया ।

रेणु (52 किलो ), तनीषा लाम्बा (54 किलो ), प्राची (57 किलो ), प्रांजल यादव (70 किलो ) और स्नेहा (81 किलो ) ने सेमीफाइनल में पहुंचकर कांस्य पदक पक्का कर लिया था । भारत ने सभी 12 वर्गों में पदक जीते ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments