scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतअरुणाचल सरकार ने 2022-23 के लिए घाटे का बजट पेश किया, कोई नया कर नहीं

अरुणाचल सरकार ने 2022-23 के लिए घाटे का बजट पेश किया, कोई नया कर नहीं

Text Size:

ईटानगर, 14 मार्च (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए घाटे का बजट पेश किया। बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है। मीन के पास वित्त, निवेश और योजना विभागों का भी प्रभार है।

बजट में वित्तीय प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया है।

चौना ने कहा कि बजट में 644.81 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया गया था।

उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए कुल 26,111.63 करोड़ रुपये की प्राप्तियों का अनुमान है, जो 2021-22 के बजटीय अनुमानों के मुकाबले 15.64 प्रतिशत अधिक हैं।

उन्होंने कहा कि 2022-23 में राजस्व प्राप्तियां 24,253.54 करोड़ रुपये और पूंजीगत प्राप्तियां 1,858.09 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments