scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशबडगाम में सेना के जवान की हत्या एक आतंकवादी कृत्य: जम्मू-कश्मीर पुलिस

बडगाम में सेना के जवान की हत्या एक आतंकवादी कृत्य: जम्मू-कश्मीर पुलिस

Text Size:

श्रीनगर, 14 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कहा कि प्रादेशिक सेना के जवान समीर अहमद मल्ला की हत्या एक ”आतंकवादी” कृत्य है और अपराध में शामिल लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है।

मल्ला के लापता होने के तीन दिन बाद बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के एक बाग में उनका शव मिला था।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ”खाग बडगाम के सिपाही समीर अहमद मल्ला की मौत का मामला अपहरण और हत्या का आतंकवादी कृत्य है।”

आईजीपी ने कहा कि अपराध में शामिल लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है।

मल्ला को 2019 में अभियान क्षेत्र में ड्यूटी स्थल से दूर रहने और एक स्थानीय महिला के साथ ‘दोस्ती रखने’ के मामले में उनके कंपनी कमांडर मेजर लीतुल गोगोई के साथ कोर्ट मार्शल में दोषी ठहराया गया था। वह खाग क्षेत्र स्थित अपने गांव लोकीपोरा से सोमवार से लापता थे।

आईजीपी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।

कुमार ने कहा था, ‘हम आतंकवादी हमले या निजी दुश्मनी दोनों कोणों से जांच कर रहे हैं। दोनों पहलुओं की जांच चल रही है।’

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments