scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशराजस्थान में फसल बीमा के लिए सात कंपनियां कार्यरत :कृषि मंत्री

राजस्थान में फसल बीमा के लिए सात कंपनियां कार्यरत :कृषि मंत्री

Text Size:

जयपुर, 14 मार्च (भाषा) कृषि मंत्री लाल चन्द कटारिया ने सोमवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि फसल बीमा योजना के लिए पूरे देश में 18 कंपनियां और राजस्थान में सात कंपनियां कार्य कर रही हैं।

कटारिया ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि फसल बीमा योजना के तहत किसानों द्वारा फसल बीमा करवाने के लिए सात कंपनियां राजस्थान में सक्रिय है।

इनमें एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी ऑफ लिमिटेड और फ्यूचर जनरल इंश्योरेंस कंपनी ऑफ लिमिटेड शामिल है। इसके अलावा यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, एच.डी.एफ.सी मेट्रो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, बजाज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड एवं बजाज रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड भी राजस्थान में कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया पूरे देश में किसानों को फसल बीमा के लिए 18 कंपनियां और राजस्थान में काम कर रही सभी सात कंपनियां भारत सरकार द्वारा अधिकृत हैं। इससे पहले विधायक अविनाश के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में किसानों की फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा किया जाता है।

उन्होंने बताया कि राज्य में भारत सरकार द्वारा जारी योजना गाइडलाइन अनुसार खरीफ वर्ष 2020 से रबी 2022-23 की अवधि हेतु लगातार तीन वर्षों के लिये राज्य में एक जिले के लिये एक ही बीमा कम्पनी को फसल बीमा व्यवसाय करने हेतु अधिकृत किया गया है। इसके तहत राज्य में 33 जिलों में सात बीमा कंपनियां वर्तमान में फसल बीमा का कार्य कर रही हैं।

कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार बीमा कंपनियों का चयन तीन वर्ष की अवधि के लिये किया जाता है।

भाषा कुंज

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments