नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) देश में फरवरी माह में खुदरा कारोबार में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो इस बात का संकेत है कि क्षेत्र में परिस्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आरएआई ने अपने हालिया सर्वेक्षण में कहा कि पिछले महीने जो वृद्धि हुई है, वह फरवरी, 2020 की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है।
आरएआई के फरवरी, 2022 में वृद्धि के क्षेत्रवार आंकड़ों के अनुसार, पश्चिमी क्षेत्र में पिछले साल फरवरी की तुलना में खुदरा बिक्री में 16 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इसके बाद पूर्वी क्षेत्र में चार प्रतिशत और उत्तरी क्षेत्र में 17 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। फरवरी, 2021 की तुलना में इस वर्ष दक्षिण क्षेत्र की खुदरा बिक्री में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
आरएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कुमार राजगोपालन ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि खुदरा कारोबार सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है।
संगठन की ओर से कहा गया कि बीते दो वर्ष की तुलना में फरवरी, 2022 में ज्यादातर श्रेणियों में कारोबार में वृद्धि देखी गई है।
आरएआई ने बताया कि दैनिक उपयोग की वस्तुएं और इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य एवं राशन सामग्री तथा त्वरित रेस्तरां सेवाओं जैसी श्रेणियों में पिछले वर्ष की तुलना में क्रमश: 28 फीसदी, 19 फीसदी और 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। कपड़ों और जूते-चप्पलों की श्रेणी में वृद्धि 10 प्रतिशत से अधिक रही।
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.