scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेशनाटो क्षेत्र के करीब पहुंचे रूसी आक्रमणकारी, यूक्रेन की वार्ता आज भी जारी

नाटो क्षेत्र के करीब पहुंचे रूसी आक्रमणकारी, यूक्रेन की वार्ता आज भी जारी

रूस ने रविवार को पोलैंड की सीमा से 25 किलोमीटर दूर यूक्रेन के यवोरिव इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी पर हमला कर दिया, जिसमें 35 लोग मारे गए और 134 घायल हो गए.

Text Size:

नई दिल्ली: यूक्रेन के एक बड़े अधिकारी ने सोमवार को कहा कि पोलैंड की सीमा पर रूस के पश्चिमी यूक्रेन में अपने आक्रमण का विस्तार करने के बाद भी, यूक्रेन और रूस दोनों युद्ध को खत्म करने के लिए कूटनीतिक जुड़ाव जारी रखे हुए हैं.

राष्ट्रपति के सलाहकार माईखाइलो पोडिलियाक ने ट्वीट किया, ‘सोमवार, 14 मार्च को, शुरुआती परिणामों को समेटने के लिए एक वार्ता सत्र आयोजित किया जाएगा’

उन्होंने कहा कि बातचीत ‘ यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नॉनस्टॉप” जारी है. कार्य समूह लगातार काम कर रहे हैं. बड़ी संख्या में मुद्दों पर निरंतर ध्यान देने की जरूरत है.’

रूस ने रविवार को पोलैंड की सीमा से 25 किलोमीटर दूर यूक्रेन के यवोरिव इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी पर हमला कर दिया, जिसमें 35 लोग मारे गए और 134 घायल हो गए.

रॉयटर्स ने कहा कि बेस ने पहले नाटो सैन्य प्रशिक्षकों की मेजबानी की थी.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और उनके यूक्रेनी समकक्ष, दिमित्रो कुलेबा ने भी रूस के हमले को रोकने के तरीकों पर चर्चा की, विदेश विभाग ने समाचार एजेंसी को यह जानकारी दी.

रविवार को ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में, पोडिलियाक ने कहा, ‘हम किसी भी स्थिति पर सैद्धांतिक रूप से इसे स्वीकार नहीं करेंगे. रूस अब इसे समझता है. रूस पहले से ही रचनात्मक रूप से बात करना शुरू कर रहा है.”

‘मुझे लगता है कि हम कुछ ही दिनों में सचमुच कुछ परिणाम हासिल कर लेंगे.’

रूस ने कहा है कि वह ‘एक पल में’ युद्ध को रोक सकता है अगर यूक्रेन अपनी मुख्य शर्तों पर सहमत हो. जो हैं- क्रीमिया को रूसी क्षेत्र के रूप में स्वीकार करें, और डोनेट्स्क और लुगांस्क को स्वतंत्र राज्यों के रूप में मान्यता दें.

24 फरवरी से लेकर अब तक हजारों लोग मारे गए हैं और 25 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से भाग गए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कथित तौर पर ‘यूक्रेन को राष्ट्रवादियों और नाजियों से छुटकारा दिलाने’ लिए ‘विशेष सैन्य अभियान’ कहा था.


यह भी पढ़ें- जेलिंस्की ने NATO देशों से की अपील, कहा- यूक्रेन को लेकर रूस पर लागू करे ‘नो फ्लाई जोन’


 

share & View comments