scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशबंगाल में तृणमूल और कांग्रेस पार्षदों की अलग-अलग घटना में हत्या

बंगाल में तृणमूल और कांग्रेस पार्षदों की अलग-अलग घटना में हत्या

Text Size:

कोलकाता, 13 मार्च (भाषा) बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के दो निर्वाचित पार्षदों की रविवार को अलग-अलग घटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि एक घटना पानीहाटी की है, जबकि दूसरी झालदा इलाके की है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी नगर पालिका के वार्ड नंबर आठ के तृणमूल पार्षद अनुपम दत्ता शाम को अगरपारा में नॉर्थ स्टेशन रोड पर एक पार्क में गये थे, उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार युवकों ने काफी करीब से उनको गोली मार दी।

उन्होंने कहा कि पार्षद को सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाके के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुरुलिया जिले के झालदा नगर पालिका में चार बार के कांग्रेस पार्षद तपन कंडू की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने कहा कि पार्षद को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उस समय गोली मार दी, जब वह शाम को वार्ड नंबर दो में अपने आवास के पास टहलने गए थे। जमीन पर गिरे कांडू को स्थानीय लोगों ने उठा लिया, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। उन्हें झारखंड के रांची के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

भाषा

संतोष राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments