scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशकारीगरों और शिल्पकारो को सशक्त बनाने का कुशल प्रयास है 'हुनर हाट' : नकवी

कारीगरों और शिल्पकारो को सशक्त बनाने का कुशल प्रयास है ‘हुनर हाट’ : नकवी

Text Size:

गुवाहाटी, 12 मार्च (भाषा) केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि ‘हुनर हाट’ देश के कारीगरों की मदद करने और उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान को सुनिश्चित करने में सक्षम रहा है।

हुनर हाट देश में पारंपरिक कला और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से चलाया जाने वाला एक कार्यक्रम है। इसके जरिए कारीगरों और शिल्पकारों के काम को प्रोत्साहन दिया जाता है।

नकवी ने कहा कि हुनर हाट शिल्पकारों की विरासत को संरक्षित करने और उसे बढ़ावा देने के लिए एक अहम भागीदार साबित हुआ है।

पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहले ‘हुनर हाट’ के उद्घाटन के अवसर पर नकवी ने शनिवार को कहा कि इस पहल ने कारीगरों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित किया है और साथ ही उनके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 700 शिल्पकार असम के गुवाहाटी में आयोजित हुनर हाट में भाग ले रहे हैं, जो 20 मार्च तक जारी रहेगा।

नकवी ने कहा कि हुनर हाट कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाने का एक कुशल प्रयास है।

गौरतलब है कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ के एक हिस्से के रूप में देश भर में आयोजित किए जाने वाले 75 ‘हुनर हाट’ के माध्यम से 7.5 लाख कारीगरों और शिल्पकारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखा गया था।

गुवाहाटी में आयोजित यह 38वां हुनर हाट कार्यक्रम है।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments