scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेशयूक्रेन से भारत ने नेपाल के नागरिकों को सुरक्षित निकाला, नेपाल के PM ने मोदी को कहा धन्यवाद

यूक्रेन से भारत ने नेपाल के नागरिकों को सुरक्षित निकाला, नेपाल के PM ने मोदी को कहा धन्यवाद

पिछले हफ्ते, भारत सरकार ने यूक्रेन से दो नेपाली नागरिकों को निकाला था.

Text Size:

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने रूस के सैन्य हमले के बाद यूक्रेन में फंसे चार नेपाली नागरिकों को निकालने के लिए शनिवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया.

भारत के ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत नेपाली छात्रों को निकाला गया था. आपरेशन गंगा 24 फरवरी को रूस के सैन्य आक्रमण के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किया गया था.

देउबा ने एक ट्वीट किया, ‘चार नेपाली नागरिक अभी-अभी यूक्रेन से भारत होते हुए नेपाल पहुंचे हैं. ऑपरेशन गंगा के जरिए नेपाली नागरिकों को स्वदेश लाने में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद.’

पिछले हफ्ते, भारत सरकार ने यूक्रेन से दो नेपाली नागरिकों को निकाला था.

भाषा

जोहेब माधव

माधव

यह खबर भाषान्यूज़ एजेंसी से ऑटो-फीडद्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़े: रूसी सीमा पर अमेरिका ने भेजे 12 हजार जवान, बाइडन बोले- यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ रहे


share & View comments