scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशनगालैंड विधानसभा का बजट सत्र 19 मार्च से प्रारंभ होगा

नगालैंड विधानसभा का बजट सत्र 19 मार्च से प्रारंभ होगा

Text Size:

कोहिमा, 12 मार्च (भाषा) नगालैंड विधानसभा का करीब एक सप्ताह का बजट सत्र 19 मार्च से प्रारंभ होगा और 24 मार्च तक चलेगा।

यहां राज्य सचिवालय से शुक्रवार को जारी तत्कालिक कार्यक्रम के अनुसार 19 मार्च को सत्र की शुरुआत राज्यपाल जगदीश मुखी के अभिभाषण से होगी और उसके बाद उन सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी जिनका निधन पूर्व सत्र के बाद हुआ है। विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव भी 19 मार्च को ही होगा।

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो जिनके पास वित्त विभाग भी है वित्तवर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगे।

विधानसभा में प्रश्नकाल जैसे समान्य कार्य के अलावा सरकारी विभागों की वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट आदि भी पेश की जाएगी।

यह 13वीं नगालैंड विधानसभा का संभवत: आखिरी बजट सत्र है क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में यहां विधानसभा चुनाव होने हैं।

भाषा धीरज शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments