scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसॉफ्टबैंक टाटा, महिंद्रा की सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने पर चर्चा कर रहा है: शीर्ष अधिकारी

सॉफ्टबैंक टाटा, महिंद्रा की सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने पर चर्चा कर रहा है: शीर्ष अधिकारी

Text Size:

मुंबई, 11 मार्च (भाषा) जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स टाटा और महिंद्रा के साथ उनकी एक सहायक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।

निवेशक संस्था के मुख्य कार्यकारी राजीव मिश्रा ने ईटी ग्लोबल बिजनेस समिट के मौके पर कहा कि पिछले छह महीनों से बातचीत चल रही है और मजबूत ब्रांड और ऑफलाइन बिक्री नेटवर्क के साथ दोनों समूहों में निवेश करने के लिए एक बेहतरीन अवसर है।

मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम टाटा (और) महिंद्रा समूह के साथ बातचीत कर रहे हैं। ’’

सॉफ्टबैंक ने दुनिया भर में अरबों डॉलर का निवेश किया है, जिसमें पेटीएम भी शामिल है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा समूह एक सुपर ऐप बनाने के लिए पांच अरब अमेरिकी डॉलर तक जुटाना चाह रहा है, जो इसे अमेजन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments