scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर न्यास की बैठक की अध्यक्षता की

प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर न्यास की बैठक की अध्यक्षता की

Text Size:

अहमदाबाद, 11 मार्च (भाषा) गुजरात का दो दिवसीय दौरा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को श्री सोमनाथ न्यास की एक बैठक की अध्यक्षता की। वह विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले न्यास के प्रमुख हैं। मोदी ने न्यास द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

एक अधिकारी ने बताया कि गांधीनगर में राजभवन में शाम में हुई बैठक में, न्यासियों ने सोमनाथ मंदिर के शिखर को स्वर्ण से मढ़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दी।

मोदी को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल के निधन के बाद जनवरी 2021 में न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। अन्य न्यासियों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, गुजरात के विद्वान जेडी परमार, गुजरात के पूर्व नौकरशाह पीके लहरी और उद्योगपति हर्षवर्धन नियोतिया शामिल हैं।

न्यास सचिव लहरी ने बताया कि न्यास द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के अलावा प्रधानमंत्री एवं अन्य न्यासियों ने बैठक के दौरान कुछ आगामी परियोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “ गर्भगृह को सोने से मढ़ने का काम हमने पहले ही पूरा कर लिया है। (गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित) अंबाजी मंदिर की तरह न्यास ने अब सोमनाथ मंदिर के शिखर को पूरी तरह से सोने से मढ़ने का फैसला किया है।”

उन्होंने बताया कि मोदी, शाह, लहरी राजभवन में बैठक में मौजूद थे, जबकि आडवाणी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments