scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतऐपल की साझेदार यूनिकॉर्न उत्तर, पश्चिम भारत में 75 स्टोर खोलेगी

ऐपल की साझेदार यूनिकॉर्न उत्तर, पश्चिम भारत में 75 स्टोर खोलेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) ऐपल के प्रीमियम रिसेलर यूनिकॉर्न इंफोसॉल्यूशंस अगले तीन वर्षों में 75 स्टोर स्थापित करने की योजना बना रही है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यूनिकॉर्न इंफोसॉल्यूशंस के निदेशक बलजिंदर पॉल सिंह ने कहा कि कंपनी उत्तर और पश्चिम भारत में स्टोर खोलने की योजना बना रही है, और अगर आईफोन विनिर्माता ऐपल की हरी झंडी मिलती है तो देश के दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्र में भी स्टोर खोले जाएंगे।

सिंह ने कहा, ‘‘ऐपल बढ़ रहा है। देश में लोग ऐपल उत्पादों को खरीदना चाहते हैं। आज हमारे 33 स्टोर हैं, और अगले तीन वर्षों में 75 स्टोर खोलने की योजना है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments