scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार ने 2021 में बिजली क्षेत्र से संबंधित 79 अनुपालनों को आसान बनाया

सरकार ने 2021 में बिजली क्षेत्र से संबंधित 79 अनुपालनों को आसान बनाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) सरकार ने 2021 में ईओडीआई-आरसीबी कार्यक्रम के तहत निजी और औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्रभावित करने वाले 79 अनुपालनों को आसान बनाया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कारोबारी सुगमता – अनुपालन बोझ में कमी (ईओडीआई-आरसीबी) कार्यक्रम के तहत नागरिकों और व्यवसायों के लिए नियामक अनुपालन बोझ में कमी लाने की पहल की जा रही है।

बयान में कहा गया कि मानकों और लेबलिंग कार्यक्रम के कार्यान्वयन को सरल बनाया गया है। इसके अलावा संशोधित आरई प्रक्रिया के तहत कनेक्टिविटी बैंक गारंटी कम की गई।

इसके अलावा सीईए और सीईआरसी द्वारा बनाए गए विभिन्न नियमों को सरल बनाया गया है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments