scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर: समिति ने निजी स्कूलों को 12 प्रतिशत तक परिवहन शुल्क बढ़ाने की इजाजत दी

जम्मू-कश्मीर: समिति ने निजी स्कूलों को 12 प्रतिशत तक परिवहन शुल्क बढ़ाने की इजाजत दी

Text Size:

श्रीनगर, 11 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर में स्कूल की फीस तय करने और नियमन के लिए गठित समिति ने निजी विद्यालयों को परिवहन शुल्क 12 फीसदी तक बढ़ाने की इजाज़त दे दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समिति को शिकायतें मिली थी कि स्कूलों को फिर से खुलने के बाद निजी विद्यालयों ने परिवहन शुल्क काफी बढ़ा दिया है जिसके बाद इस बढ़ोतरी की इजाजत दी गई।

समिति ने एक आदेश में कहा, “यह भी आरोप है कि निजी स्कूल प्रबंधन या तो पूरे सत्र के लिए अग्रिम परिवहन शुल्क या कुल शुल्क का 50 प्रतिशत भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। स्कूल फीस के अग्रिम भुगतान के संबंध में अभिभावकों से शपथ पत्र भी मांग रहे हैं।”

उसमें कहा गया है कि एक अस्थायी उपाय के रूप में और जब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता है, तब तक स्कूल प्रबंधन परिवहन शुल्क में 12 प्रतिशत की वृद्धि कर सकते हैं।

आदेश के मुताबिक, कोई भी निजी स्कूल माता-पिता या छात्रों से अग्रिम ट्यूशन फीस और परिवहन शुल्क के लिए कोई शपथपत्र नहीं मांगेगा।

भाषा

नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments