scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशक्षेत्र विशेष को ध्यान में रखकर बाजार संबंधी रणनीति बनाएं : मुख्यमंत्री स्टालिन

क्षेत्र विशेष को ध्यान में रखकर बाजार संबंधी रणनीति बनाएं : मुख्यमंत्री स्टालिन

Text Size:

चेन्नई, 11 मार्च (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को अधिकारियों से कहा कि वह राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए क्षेत्र या जिला केंद्रित उत्पादों (जैसे हल्दी या अन्य उत्पाद) के बाजार से जुड़ी रण्नीति तैयार करें।

चेन्नई स्थित सचिवालय में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों और वन अधिकारियों के तीन दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन उद्घाटन भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले से संबंधित वस्तुओं की विशिष्टता को ध्यान में रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इन उत्पादों को बाजार मुहैया कराने के लिए उन्हें उपाय सुझाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया, ‘‘हर जिले में हल्दी या दूसरे प्राकृतिक संसाधनों जैसे अनोखे उत्पाद हैं। अधिक राजस्व उत्पन्न करने के लिए इन उत्पादों को बाजार में उतारने के बारे में सोचें।’’उन्होंने कहा कि इस पहल से सभी वर्गों के लोगों को लाभ होना चाहिए।

अधिकारियों को सलाह देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके विचार में ईमानदार और पारदर्शी प्रशासन झलकना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों पर खर्च किया गया एक रुपया भी बिना घिसे अंतिम लाभार्थी तक पहुंचना चाहिए।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments