नोएडा (उप्र), 11 मार्च (भाषा) नोएडा में अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ और शराब बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से गांजा, शराब और इनकी तस्करी में इस्तेमाल वाहन भी बरामद किया है।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 70 के पास से मथुरा निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, हरियाणा के सोनीपत निवासी चंदन, हरियाणा के ही पानीपत की निवासी मुस्कान उर्फ सोनिया तथा बिहार के कटिहार जिला की महक खातून को मादक पदार्थ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में इस्तेमाल होने वाली एक कार तथा चार किलोग्राम गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त थे।
वहीं, सेक्टर 76 मेट्रो के पास गांजा बेचने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। सेक्टर 113 के थाना प्रभारी शरद कांत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी आरोपी सेक्टर 76 मेट्रो के पास गांजा बेचता है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने 400 ग्राम गांजा बरामद किया है।
इधर, बृहस्पतिवार रात को गश्त के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 28 पेटी शराब तथा शराब तस्करी में प्रयोग होने वाली कार बरामद की।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर अमित थापा तथा सुनील को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 28 पेटी अवैध शराब और शराब तस्करी में इस्तेमाल होने वाली कार बरामद की है।
भाषा सं सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.