scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअंडमान में कोविड-19 का कोई नया मामला नही

अंडमान में कोविड-19 का कोई नया मामला नही

Text Size:

पोर्ट ब्लेयर, 11 मार्च (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में पिछले दो दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के मामलों की संख्या 10,025 है। बीते 24 घंटे में किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 129 पर बनी हुई है। बृहस्पतिवार को कोई मरीज संक्रमण मुक्त नहीं हुआ और स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 9,891 है।

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के पांच मरीज उपचाराधीन हैं। अभी तक 6,08,481 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।

इस बीच, अंडमान और निकोबार से कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा ने स्थानीय प्राधिकारियों से कैम्पबेल खाड़ी से होकर चेन्नई तक जहाज की व्यवस्था करने की अपील की ताकि वहां के लोग दक्षिणी महानगरों की सीधे यात्रा कर सकें।

उपराज्यपाल को लिखे पत्र में सांसद ने कहा कि कई लोग हैं जो चेन्नई जाने की योजना बनाते हैं लेकिन तमिलनाडु की राजधानी के लिए कैम्पबेल खाड़ी से होकर गुजरने वाला कोई जहाज नहीं है। यह कैम्पबेल खाड़ी में रह रहे लोगों के लिए न केवल परेशानी का सबब है बल्कि इससे यात्रा में ज्यादा वक्त लगता है और साथ ही पोर्ट ब्लेयर तक पहुंचना और चेन्नई के लिए जहाज का इंतजार करना काफी महंगा है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments