scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकिर्लोस्कर फेरस ने 670 करोड़ रुपये में इंडियन सीमलेस में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

किर्लोस्कर फेरस ने 670 करोड़ रुपये में इंडियन सीमलेस में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

Text Size:

मुंबई, 10 मार्च (भाषा) किर्लोस्कर फेरस ने 670 करोड़ रुपये में इंडियन सीमलेस मेटल ट्यूब्स (आईएसएमटी) में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। किर्लोस्कर फेरस पिग आयरन और ग्रे आयरन कास्टिंग्स की प्रमुख विनिर्माता है। वहीं आईएसएमटी विशेष सीमलेस ट्यूब बनाती है।

दोनों कंपनियों ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि इस समझौते में किर्लोस्कर ने इंडियन सीमलेस में 670 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें से 476.63 करोड़ रुपये का निवेश 51.25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने और शेष 194 करोड़ रुपये ट्यूब विनिर्माता को बिना गारंटी वाले कर्ज के रूप में दिए गए हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments