scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशभारतीय थलसेना ने उसके नाम पर की जा रही वित्तीय धोखाधड़ी को लेकर सचेत किया

भारतीय थलसेना ने उसके नाम पर की जा रही वित्तीय धोखाधड़ी को लेकर सचेत किया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 10 मार्च (भाषा) भारतीय थलसेना ने उसके नाम पर की जा रही धोखाधड़ी को लेकर लोगों को सचेत किया है और आग्रह किया कि वे इन असामाजिक तत्वों के झांसे में न आएं। एक रक्षा विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सैन्य कर्मी बनकर ऑनलाइन माध्यमों के जरिये दोपहिया और चार पहिया वाहन बेचने के बहाने लोगों को ठगने के कई मामले सामने आए हैं।

रक्षा जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने कहा, ”धोखेबाज नकली पहचान का इस्तेमाल करके खुद को सैन्य कर्मी के रूप में पेश कर लोगों को ठग रहे हैं।”

बयान में कहा गया है कि लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से अवगत होना चाहिए और ऐसे वित्तीय ठगों से सतर्क रहना चाहिए। साथ ही उन्हें इन असामाजिक तत्वों के झांसे में नहीं आना चाहिए।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments