scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतगेमिंग मंच लोको ने वित्तपोषण राउंड में 330 करोड़ रुपये जुटाए

गेमिंग मंच लोको ने वित्तपोषण राउंड में 330 करोड़ रुपये जुटाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) गेम स्ट्रीमिंग मंच लोको ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्त जुटाने के लिए क्रिप्टो कंपनी हाशेद की अगुवाई वाले श्रंखला-ए राउंड में उसने 4.2 करोड़ डॉलर (लगभग 330 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इस कवायद में मेकर्स फंड, कैटामारान वेंचर्स और कोरिया इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स के भी शामिल हुए।

लोको के सह-संस्थापक अश्विन सुरेश ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष शुरुआती राउंड में हमने 90 लाख डॉलर जुटाए थे और इस बार 4.2 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई है।’’

उन्होंने कहा इस कोष का उपयोग गेम, स्ट्रीमिंग अनुभव, वेब3 प्रौद्योगिकी क्षमता निर्माण और ऑनलाइन गेमिंग प्रतिस्पर्धाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments