scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशअर्थजगतआंध्र प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को पेश किया जाएगा बजट

आंध्र प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को पेश किया जाएगा बजट

Text Size:

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 10 मार्च (भाषा) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आंध्र प्रदेश राज्य का बजट विधानसभा में शुक्रवार को पेश किया जाएगा।

वाई एस जगनमोहन रेड्डी की सरकार ने पिछले वर्ष 2021-22 के लिए 2.29 लाख करोड़ रुपये के व्यय अनुमान के साथ बजट पेश किया था लेकिन कैग (नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक) ने राज्य के बजट प्रबंधन में खामियां पाई थीं।

राज्य सरकार को हाल में लिखे पत्र में प्रधान महालेखा परीक्षक (पीएजी) ने संकेत दिया था कि 124 मामलों में चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाही में बिना किसी बजट प्रावधान के 94,399.04 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

उन्होंने कहा, ‘‘कई विभागों ने सरकारी निर्देशों का पालन नहीं किया और प्रावधानों का भी पालन नहीं किया जिसके परिणाम स्वरूप अनुचित या अत्यधिक बजट रहा।’’

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments